MP News: भूमि पट्टा वितरण कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कोई जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा!

MP News: भूमि पट्टा वितरण कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कोई जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा!

सीएम शिवराज सिंह ने शनिवार को दीनदयाल रसोई योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया इसके तहत प्रदेश में 66 नए दीनदयाल रसोई केंद्रों की सौगात दी जहां लोगों को 05 रुपये में भोजन की थाली मिलेगी।

इसके अलावा प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में आवासहीनों को सरकार आवास बनाने के लिए भूमि के पट्टे भी दे रही है कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में ऐसे 38 हजार से अधिक आवासहीनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पट्टे वितरित किए।

सुबह करीब साढ़े दस बजे सीएम शिवराज कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचे और कन्या पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीर प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, भोपाल की महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी भी मौजूद हैं।

कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने अपने इस संकल्प को पुन दोहराया कि कोई भी गरीब अब जमीन और आवास के बगैर नहीं रहेगा जिन लोगों के मकान पीएम आवास योजना के तहत नहीं बन सके उन्हें मुख्यमंत्री आवास निर्माण योजना के तहत घर दिए जाएंगे।

Exit mobile version