मध्यप्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहने अब बनेगी लखपति दीदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया संकल्प

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नर्मदापुरम के पिपरिया में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उद्बोधन विकसित भारत के निर्माण के साथ गरीब, किसान, महिला और युवा को समृद्ध बनाने का मार्गदर्शन रहा, जो जन आकांक्षाओं की पूर्ति करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों की मंशा से भी आगाह किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया हूं जो आपके आशीर्वाद के कारण पूरा होगा।

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/41560/

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नर्मदा पुरम के पिपरिया में जमकर विपक्ष पर हमला किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने कहा है कि मैं एक झटके में देश की गरीबी खत्म कर सकता हूं। कहा है शाही जादूगर कहा छिपा है। एक झटके वाला मंत्र लाए कहा से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा कि मैं 3 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का संकल्प लिया हूं मैं घोषणा पत्र में भी वचन दिया है आपका आशीर्वाद से मेरा यह संकल्प भी पूरा होने जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ खड़े करते हुए कहा कि यह मोदी की गारंटी है जरूर पूरा होगा इतनी तादाद में दे दिया बैठी हुई है आप सब का आशीर्वाद चाहिए

सीएम मोहन यादव ने किया ट्वीट

मुख्यमंत्री मोहन यादव में ट्वीट करते हुए लिखा कि, ” आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज नर्मदापुरम के पिपरिया में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। आपका सारगर्भित उद्बोधन विकसित भारत के निर्माण के साथ गरीब, किसान, महिला और युवा को समृद्ध बनाने का मार्गदर्शन रहा, जो जन आकांक्षाओं की पूर्ति करता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विपक्षी दलों की मंशा से भी आगाह किया, जो देश को कमजोर बनाने और परिवारवाद को बढ़ाने के लिए आज कल एकजुट हो रहे हैं।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/41552/

किसान और जनजातीय समुदाय ने पिछले 10 वर्षों में सम्मान, संपन्नता और सशक्त होते हुए जीवन में जो बदलाव महसूस किया है, उसके लिए वे आदरणीय मोदी जी को आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। आज नर्मदापुरम के पिपरिया में आयोजित विशाल जनसभा में उमड़े जनसैलाब और उसके उत्साह-उल्लास ने मध्यप्रदेश के मोदीमय हो जाने के उत्सव को द्विगुणित कर दिया। जनसभा में उपस्थित आप सभी नागरिकों का ह्रदय से आभार एवं कृतज्ञता प्रकट करता हूं।

लखपति दीदी योजना से कितना ले सकते है लोन

केंद्र की मोदी सरकार ने 15 अगस्त 2023 को लखपति दीदी योजना की शुरुआत की जिसमें महिलाओं को ₹100000 से लेकर एक करोड़ रुपए तक ब्याज मुक्त लोन दिया जाता है एक करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ भी दिया जा चुका है

अब सरकार ने बढ़ाया लक्ष्य

लखपति दीदी योजना का लक्ष्य पहले दो करोड़ निर्धारित किया गया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम में ऐलान करते हुए 3 करोड़ निर्धारित किया है, इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 50 साल की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button