MP NEWS: ‘मामा का घर’ पर है किसकी नजर क्या? CM मोहन यादव खाली कराएंगे शिवराज का घर

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस खाली कर दिया है अब उनका पता बदल गया है हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज के नए आवास ‘मामा का घर’ को लेकर खतरा मंडरा रहा है दरअसल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंह ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि शिवराज सिंह चौहान का बी-9 बंगला उनके नाम पर आवंटित किया जाए।
कैसा है मामा का घर
27 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान बंगला नंबर 74 स्थित बी-8 बंगले में शिफ्ट हो गए थे मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अपने नाम पर बी-9 बंगला आवंटित कराया था बंगला का बी-8 बंगला भी 2018 से पहले शिवराज सिंह चौहान ने अपने नाम पर आवंटित किया था और किरार समाज का कार्यालय यहीं से चलता था अब ये दोनों बंगले एक बंगला बन गए हैं मामा का घर नाम के इस घर में शिवराज सिंह चौहान रहते हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को अभी तक कोई सरकारी आवास आवंटित नहीं किया गया है सिंगर ने मकान आवंटन से पहले बी-9 बंगले पर दावा किया था 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास छोड़ने के बाद शिवराज सिंह चौहान बंगला नंबर 74 स्थित बी-8 बंगले में शिफ्ट हो गए थे 2018 में कमलनाथ सरकार बनने के बाद भी वह उसी बंगले में रहते थे सवाल यह है कि अगर शिवराज सिंह चौहान के नाम पर दो बंगले आवंटित हैं तो क्या इनमें से एक बंगला खाली होगा या नहीं।
https://prathamnyaynews.com/career/38103/