MP News: राजधानी भोपाल सहित इन क्षेत्रों में 8 घंटे बत्ती रहेगी गुल जानिए किन किन इलाकों में होगी बिजली कटौती!
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh के गांव और छोटे शहरों के साथ अब राजधानी वासियों को भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है कल 12 सितंबर को राजधानी भोपाल Bhopal के 30 से क्षेत्रों में मेंटनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जाएगी।
इन इलाकों में अलग-अलग समय में तीन शिफ्ट में बिजली कटौती की जाएगी विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार 12 सितंबर को राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में मेंटनेंस कार्य किया जाएगा मेंटनेंस कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की जाएगी।
किसी क्षेत्र में 5 घंटे तो कहीं आठ घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद की जाएगी बिजली सप्लाई बंद करने को लेकर कंपनी द्वारा पहले ही सूचना जारी की है. इधर कालोर क्षेत्र में तो लगातार दूसरे दिन नागरिकों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31321/
कोलार क्षेत्र के मंदाकिनी कॉलोनी सहित आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार भोपाल के पीजीबीटी रोड, गौतम नगर, फिरदोश नगर, आईएसबीटी, दुर्गा मंदिर, रेलवे कॉलोनी, बीएसएस कॉलोनी, ईरानी बस्ती, भानपुरा, समता नगर और आसपास के इलाके में सुबह 9 से 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद की जाएगी।
यहां 8 घंटे की कटौती
वहीं श्यामला हिल्स, वन विहार, नादिर कॉम्पलेक्स, यूनियन कार्बाइड गेस्ट हाउस, शंकर नगर, कल्याण नगर, शिवनगर और आसपास के क्षेत्र में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी. विद्युत वितरण कंपनी के अनुसार मंदाकिनी कॉलोनी, यूनियन बैंक, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड,।
जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ऑर्चेड, महाबली नगर, सांई नाथ कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद की जाएगी. यहां 8 घंटे की कटौती है, जबकि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आरिफ नगर, निशातपुरा और आसपास का क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।