MP NEWS: रीवा सीधी सहित MP के इन जिलों में खुलेंगे ‘प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस’ सीएम मोहन यादव ने कर दी घोषणा
रीवा सीधी सहित MP के इन जिलों में खुलेंगे ‘प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस’ सीएम मोहन यादव ने कर दी घोषणा नव नियुक्त cm Dr, मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनता के लिए कई हितकारी फैसले लिए गए है आपको बता दें की समाज के उत्थान के लिए शिक्षा एक महत्पूर्ण अंग है जिसको मजबूत बनाने के लिए कैबिनेट अहम फैसले लिए गए है जैसे की आगामी सत्र से जिला मुख्यालयों पर संचालित अग्रणी एवं चिन्हित महाविद्यालयों का “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” में उन्नयन किया जाएगा,प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों की अंकसूची/डिग्री डिजिलॉकर में अपलोड की जाएगी।
https://prathamnyaynews.com/career/34766/
मुख्यमंत्री डॉ. @DrMohanYadav51 की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की प्रथम बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय
▶️आगामी सत्र से जिला मुख्यालयों पर संचालित अग्रणी एवं चिन्हित महाविद्यालयों का "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस" में उन्नयन किया जाएगा।
▶️प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों… pic.twitter.com/JC77Cjc4w3
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 13, 2023