MP News : लाड़ली बहना योजना सम्मेलन शुजालपुर में पहुंचे CM Shivraj
MP News : शाजापुर जिले के शुजालपुर में आयोजित लाड़ली बहना योजना महासम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज उज्जैन संभाग के जिलों की बहनों से संवाद करेंगे। इसके अलावा वे 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनी गौशाला का भी लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए करीब 700 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के लिए अन्य जिलों से भी फोर्स भेजी गई है।
महिलाओं का एक लाख से ज्यादा हो चूका रजिस्ट्रेशन
शाजापुर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के लिए अब तक लगभग एक लाख दो हजार 87 महिलाओं ने पोर्टल पर पंजीयन कराया है। जिसमें कालापीपल में 21 हजार 723, मोहन बड़ोदिया में 22 हजार 678, शाजापुर में 20 हजार 490 तथा सुजालपुर में 17 हजार 721 महिलाओं का पंजीयन कराया गया। इसी तरह नगरीय क्षेत्र में शाजापुर नगर पालिका में 5 हजार 955, सुजालपुर में 6 हजार 17, पंखेरी नगर पालिका में 1 हजार 546, अकोदिया में 1 हजार 753, मक्सी में 2 हजार 341 तथा मक्सी में 1 हजार 863 लोगों की आबादी है, jजो की पोर्टल पर दर्ज कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj के मुख्य आतिथ्य में शुजालपुर, जिला शाजापुर में आयोजित 'लाड़ली बहना महासम्मेलन' तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
#शिव_राज_में_विश्वास #LadliBehnaYojanaMP https://t.co/zYQfY4O6zX— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 12, 2023
शत-प्रतिशत पंजीकरण हो गया है-CEO
जिला पंचायत कालापीपल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरके मंडल ने बताया कि ग्राम पंचायत तिलाबाद मैना, सेमलिया, रनयाल, वैंसयानागिन, पोचनार, अरंडिया और प्रतापपुरा में महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण हो चुका है। इन महिलाओं के बैंक खातों को आधार और डीबीटी से जोड़ दिया गया है।