धर्ममध्यप्रदेश

MP News: श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन MP में जन्मे 605 बच्चे, ज्यादतर बच्चो के नाम पड़े राम – लक्ष्मण और सीता

 

Ram mandir Aayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ इस दिन पूरा देश और विश्व राम में विलीन हो गया।  कहा जा रहा है कि अब भारत रामराज्य की ओर बढ़ चला है। इसी समय मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में एक महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया दोनों शिशुओं का नाम राम और लक्ष्मण रखा गया। छतरपुर जिला अस्पताल में 31 प्रसुताओं ने बच्चों को जन्म दिया जिसमें 24 नॉर्मल और आठ सिजेरियन डिलीवरी हुई 19 बेटे और 13 बेटियों ने जन्म लिया

इस अवसर पर बच्चे और बच्चियों के राम, लक्ष्मण और सीता नाम पर नामकरण किया गया अस्पताल में बच्चों की किलकारियों से परिसर गूंजने लगा और प्रसुताओं कि माओ का उत्साह और भी दोगुना हो गया सभी लोग खुशियां मनाते नजर आए

https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/37908/

जिला अस्पताल में जुड़वा भाइयों राम लक्ष्मण का जन्म जिले के बसता निवासी ममता रैकवार की कोख से हुआ ममता के पति भवानी दिन रैकवार ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमें इस बात की खुशी है कि जहां अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है वही हमे दो जुड़वा पुत्र मिले हैं जिनका नाम हमने राम और लक्ष्मण के नाम पर रखा है ऐसा लग रहा है कि हमारे घर साक्षात भगवान श्री राम और लखन जन्मे

जन्म देने के बाद बच्चों के शारीरिक जांच करने पहुंची डॉक्टरों की टीम ने शिशुओं के वजन समेत उनके सभी हेल्थ चेकअप करते हुए बताया कि दोनों बच्चों का वजन 3 किलो तकरीबन और बच्चे पूर्ण रूपेण स्वस्थ है

स्टाफ के द्वारा मीडिया को बताया गया कि अस्पताल में सोमवार यानी 22 जनवरी की दोपहर 12:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच 31 महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है

https://prathamnyaynews.com/dharm/37878/

मध्य प्रदेश में 500 से ज्यादा बच्चे जन्मे

एमपी में करीब 500 से अधिक बच्चों ने 22 जनवरी की तारीख को जन्म लिया भोपाल में 150 डिलीवरी हुई इसके अलावा ग्वालियर में 90 इंदौर में 35 एवं शिवपुरी में 33 बच्चों का जन्म हुआ

इसी दिन की थी प्लानिंग

रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ मुहूर्त यानी 12:29 8 सेकंड से लेकर 12:30 के बीच डिलीवरी के लिए अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मांग देखने को मिली तमाम महिलाओं के परिजनों ने राजा मंडी को लेकर प्लानिंग करके शुभ मुहूर्त एवं शुभ दिन में सिजेरियन डिलीवरी करवाई है

 

https://prathamnyaynews.com/national-headline/37890/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button