MP News: तस्कर का जन्मदिन मनाना दो पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में एक तस्कर का जन्मदिन मनाना दो पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इस मामले में एसपी अभिषेक आनंद ने दोनों एएसआई को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नई आबादी थाने में तैनात एएसआई जगदीश ठाकुर और एएसआई सुनील तोमर तस्कर पप्पू दायमा का केक काटकर जन्मदिन मना रहे थे। जब वीडियो एसपी अभिषेक आनंद के हाथ लगा तो उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
इस अवधि के दौरान उन्हें मंदसौर पुलिस लाइन में पदस्थ रहना होगा। एसपी कार्यालय की ओर से जारी आदेश में तस्कर पप्पू दायमा को स्पष्ट रूप से आदतन अपराधी बताया गया है। उसके खिलाफ वीडी नगर थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस और अपराधी संबंधों का सार्वजनिक खुलासा कई सवाल खड़े करता है।