MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जल्द ही धार्मिक शहरों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएंगे

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन में धार्मिक नगरी में शराबबंदी की बात फिर दोहराई। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे, इसलिए उज्जैन समेत अन्य धार्मिक नगरों में जल्द पूर्ण शराबबंदी करेंगे। हमारा ध्यान धार्मिक, प्राकृतिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर है। इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने सिंधी कॉलोनी स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संबोधित किया।
उज्जैन के अमर शहीद जवान हेमू कालानी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद कर स्थानीय मुद्दों पर विचार साझा किए।
वीर बलिदानी हेमू कालाणी जी की… pic.twitter.com/XLg58B2ZvZ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) January 21, 2025