MP News: CM शिवराज ने इनके लिए कर दी बड़ी घोषणा मिलेगा चप्पल साड़ी और ₹200

MP News: CM शिवराज ने इनके लिए कर दी बड़ी घोषणा मिलेगा चप्पल साड़ी और ₹200
मध्य प्रदेश में इसी वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है ऐसे में शिवराज सरकार सभी वर्ग के वोटरों को लुभाने का प्रयास लगातार कर रही है जिसमें बहुचर्चित योजना लाडली बहन योजना है इस योजना के माध्यम से महिलाओं को हर माह 1250 रुपए की राशि दे रहे हैं।
इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक आयोजित कार्यक्रम में तेंदूपत्ता तोड़ने वालों के लिए एक बड़ी घोषणा की है उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता तोड़ने वाले महिलाएं बरसात में तेंदूपत्ता तोड़ने जाती है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/31768/
या धूप में जाती हैं तो धूप और बारिश से बचने के लिए उनका भाई शिवराज ₹200 उनके खाते में भेजेगा इतना ही नहीं साड़ी चप्पल और पीने के पानी की बोतल भी ताकि वह एक छत खरीद सके और अपना काम अच्छे से कर सके।https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1705193787310710906?t=DRZjFY_0pJzZ6WcjzfBD5g&s=19