MP News : अवैध शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर हमला, महिला अधिकारी की वर्दी फाड़ी
MP News : मध्य प्रदेश में शराब माफिया के हौंसले बुलंद हैं। ताजा मामला देवास जिले से सामने आया है। जहां कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम पर एक महिला ने हमला कर दिया। इसी बीच महिला सब इंस्पेक्टर और महिला के बीच तीखी बहस हो जाती है। इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना बड़ी चुरले गांव की है। दरअसल, ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की थी कि एक दुकान पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। फिर टीम ने उस घर पर छापा मारा। तभी महिला ने समूह पर हमला कर दिया। उन्होंने हाथापाई में सब इंस्पेक्टर निधि शर्मा का मोबाइल फोन तोड़ दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी।
सब इंस्पेक्टर ने किसी तरह अपना बचाव किया। इतना ही नहीं घर में मौजूद कुछ सदस्य शराब पीकर भागने की कोशिश करने लगे। इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अब सवाल यह है कि अवैध शराब बेचने वालों पर कैसे कार्रवाई होगी? वहीं बेखौफ अपराधी खाकी पर हमला कर रहे हैं।