MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव का फरमान, प्रदेश में काबिल लोगों की करें तलाश, फिर दे मौका
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश की जरूरतमंदों को रोजगार देने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता मानी है। इसलिए उन्होंने पर्यटन वन खनिज उद्योग एवं सेवा क्षेत्र सहित सभी सेक्टर को शामिल कर रोजगार देने की कार्य योजना बना ली है। उन्होंने कहा कि कार्य योजना ऐसी हो जिसमें हर एक सेक्टर की जरूरतमंदों को रोजगार मिले इसकी जिलेवार तैयारी करें, सीएम यादव ने ग्वालियर में आयोजित हुई संभागीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों का समीक्षा की इस दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/36675/
जरूरतमंदों को मिलेगा एमपी में रोजगार
संभागीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जरूरतमंदों को रोजगार देना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएम ने कहा कि हर जिले में बहुत से ऐसे प्रतिभाशील लोग हैं। जो रोजगार के लिए सक्षम है ऐसे में उन्हें थोड़े से प्रोत्साहन और सरकारी सहायता से उद्यम स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सक्षम लोगों से संवाद कर उन्हें रोजगार के अवसर जरूर दें ताकि वह एक बड़ा व्यापार खड़ा करने के लिए प्रेरित हो, सीएम यादव ने संभाग स्तर पर बृहद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित करने के भी जोर दिए हैं। इस बैठक में सीएम यादव ने ग्वालियर क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं बताई हैं। यहां किला सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतें जलाशय एवं अकत्वन संपदा मौजूद है इसलिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोजगार योजना तैयार करें।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा
संभागीय समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहां की विकास कार्य की जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी जरूर दी जाए उन्होंने भी ग्वालियर शहर की स्वच्छता में अव्वल बनाए एवं शहर की अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के भी जोर दिए है। उन्होंने भी रोजगार को लेकर भी अपनी बात आगे रखी प्रदेश में व्यापक पैमाने पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए