मध्यप्रदेश

MP News : MP में मई से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा ट्रेनों का रूट-शेड्यूल

MP News : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मई में दो समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जबकि भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन 16 मई को इंदौर से रवाना होगी। साथ ही श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन पर ग्वालियर से जौरा तक 6 माह के अंदर मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी, ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है। इनमें पुल का काम भी शामिल है, जिसके चलते 1 और 2 मई को छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

समर में चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

  1. ट्रेन संख्या 01039 पुणे-दानापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 6, 13, 20, 27 मई, 3, 10, 17 जून 2023 (शनिवार) को पुणे स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन वहां से शाम 7:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:00 बजे एट्टरसी पहुंचेगी। यहां से 10 मिनट बाद रवाना होकर तीसरे दिन सुबह साढ़े चार बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
  2. ट्रेन नंबर 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल दानापुर स्टेशन से 8, 15, 22, 29 मई और 5, 12, 19 जून 2023 (सोमवार) को सुबह 6:30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन दोपहर 1:40 बजे इटारसी पहुंचेगी और पांच मिनट बाद शाम 5:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। कुल 22 कोच की यह विशेष ट्रेन आने और जाने के दौरान दोनों दिशाओं में खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना आदि स्टेशनों पर रुकेगी।

इन ट्रेनों के रूट में रहेगा बदलाव

  • आज 30 अप्रैल को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर-टिटलागढ़ के बजाय परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़-संबलपुर-ईबी-बिलासपुर होकर चलेगी।
  • 01 मई 08527/08528 रायपुर-विशाखापत्तनम स्पेशल पैसेंजर व 08275 रायपुर-जूनागढ़ स्पेशल पैसेंजर रायपुर से रद्द रहेगी।
  • मई में जूनागढ़ से चलने वाली 08276 जूनागढ़-रायपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की सुविधा भी यात्रियों को नहीं मिलेगी।

16 मई से चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

  1. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड मध्यप्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए 16 मई से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाएगा।
  2. यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
  3. यह पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए इंदौर से रवाना होगी और कुल 10 दिनों में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या का भ्रमण करेगी।
  4. इसके लिए यात्रियों को 17,600 रुपये प्रति व्यक्ति (मानक श्रेणी) का खर्च वहन करना होगा।इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात के खाने के साथ गैर-एसी मानक होटल में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की जाएगी।
  5. स्थानीय पर्यटन के लिए यात्रियों को नॉन-एसी टूरिस्ट बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। टिकट शुल्क में 4 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल होगा।
  6. इच्छुक पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com या अधिकृत एजेंटों के जरिए इसकी बुकिंग करा सकेंगे।

निशातपुरा में रुक सकती हैं ये ट्रेनें 

  • इंदौर जम्मू मालवा एक्सप्रेस।
  • इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस।
  • भूपाल बीना मम्मू।
  • इंदौर राजेंद्र नगर एक्सप्रेस।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button