मध्यप्रदेश
MP News: जेल में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद था आरोपी

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिला जेल में एक कैदी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर से जेल और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की खबर मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर प्रधानमंत्री को भेज दिया। खबर मिलते ही जिया कोर्ट के जज भी पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
बैतूल जिला जेल में देर रात एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपी धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत जेल में था। बैतूल न्यायालय में उनके खिलाफ मामला लंबित था। बताया जा रहा है कि अदालत में केस लड़ने के लिए परिवार से सहयोग न मिलने पर वह नाराज हो गए थे। शायद इसी कारण उसने आत्महत्या कर मौत को गले लगा लिया। मामले की अभी जांच चल रही है। मृतक कैदी आठनार थाना क्षेत्र का निवासी है। कैदी का शव प्रधानमंत्री को भेज दिया गया है।