मध्यप्रदेश
MP News: किसान की हत्या से इलाके में फैली सनसनी, सबूत मिटाने के लिए नहर में फेंकी बाइक

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक किसान की हत्या से सनसनी फैल गई है। अपराधियों ने किसान की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसकी बाइक नहर में फेंक दी। किसान का शव खून से लथपथ खेत में पड़ा था। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, मामला पनागर थाना अंतर्गत बमोरही गांव का है, जहां किसान रविंद्र पटेल के फार्म हाउस के पास रक्तरंजित शव मिला। उसके ही साथी शिवम भूमिया और आनंद भूमिया ने हत्या की। बताया जा रहा है कि शराब पीते समय तीनों के बीच विवाद हो गया। तीनों बैठकर शराब पी रहे थे, तभी विवाद इतना बढ़ गया कि दो लोगों ने उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी बाइक को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।