MP News : बच्चों के कपड़े उतारने वाली शिक्षिका ने लगाये आरोप को मिडिया में बताया निराधार
MP News : इंदौर शहर के सरकारी स्कूल शारदा कन्या विद्यालय में बच्चों के कपड़े उतारने वाली शिक्षिका जया पंवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें शिक्षा विभाग में अटैच कर दिया। जिस पर जया पंवार का कहना है की उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई की गई है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब अभिभावकों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने स्कूल में जाकर जमकर हंगामा किया। उसके बाद कलेक्टर ने शिक्षिका को स्कूल से हटाकर शिक्षा विभाग में अटैच कर दिया। अब शिक्षक ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। पांच छात्राओं ने परिजन मल्हारगंज थाने में इस मामले की शिकायत की उसके बाद कलेक्टर इस मामले में जांच करवा रहे हैं।
शिक्षिका जया पंवार ने बताया कि छात्रों की शिकायतें झूठी हैं। मैंने सामान्य जांच की है और किसी को बाथरूम तक नहीं ले जाकर जाँच नहीं की गई है। क्लास रूम से सभी को चेक आउट किया गया। उस समय तीन अन्य महिलाएं भी मौजूद थीं लेकिन केवल मुझे निशाना बनाया गया।’
टीचर ने कहा, हमें एक छात्र के पास से मोबाइल फोन मिला। यह मोबाइल उसे एक लड़के ने दिया था। हमने लड़के को भी बुलाया लेकिन उसने ज्यादा कुछ नहीं बताया। अब हम स्कूल में अनुशासन की जाँच नहीं कर सकते? छात्रों ने खुद को बचाने के लिए मुझ पर झूठे आरोप लगाए। मैंने ऐसा नहीं किया। विद्यार्थियों की सामान्य रूप से जांच की गई। कपड़े उतार कर जांच जैसी कोई बात नहीं है। उस दिन क्लास में कोई टेस्ट नहीं था। परीक्षा 31 जुलाई को समाप्त हुई। सिर्फ क्लास चल रही थी। स्कूल में अनुशासन देखने वाले सर दूसरे स्कूल में चले गए थे, इसलिए उनकी जगह मुझे जांच के लिए भेजा गया था।