MP Police: मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी द्वारा एक किसान को गाली देने और उसे थप्पड़, घूंसे और लात मारने का वीडियो वायरल, देखे विडियो
MP Police: ‘तेरी मां की…दिखा तेरी औकात को’, यह सब मध्य प्रदेश के एक पुलिस अधिकारी ने किसान को कहा है। दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी एक युवक को लगातार गालियां देते हुए उसे थप्पड़, घूसे और लातें मारते नजर आ रहा है। बाकी पुलिसकर्मी युवक को थाने ले जा रहे हैं। इस वीडियो को पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।
पूर्व मंत्री ने इस घटना को शर्मनाक बताया
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया और घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी चेकिंग और चालान के नाम पर एक किसान की पिटाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि वीडियो में किसान को थप्पड़ और लात मारने वाला पुलिसकर्मी एसआई जादौन है।
शिवपुरी में यातायात पुलिस की गुंडागर्दी सामने आई है ।
चालान काटने पर एक किसान के साथ एसआई जादौन द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने का वीडियो शर्मसार करने वाला है ।
प्रदेशभर में चैकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी चरमसीमा पर है ।@DGP_MP एसआई पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कीजिये । pic.twitter.com/bOuO3t2HXM— Arun Subhashchandra Yadav (@MPArunYadav) December 24, 2024
इतनी सी बात पर भड़क गयी पुलिस
वायरल वीडियो शिवपुरी जिले के मितौजी गांव का है। पीड़ित परमाल रावत चिताबाग थाना क्षेत्र के मितौजी गांव का रहने वाला है। परिमल रावत ने कहा कि वह कोर्ट जा रहे हैं। पुलिस ने उन्हें थाने के बाहर ही रोक लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनकी कार का चालान काटा लेकिन उनके पास चालान के पैसे नहीं थे।
इसी बीच उसके वकील का फोन आता है, जिसके बाद वह गाड़ी छोड़कर जाने लगा। परिमल रावत ने कहा कि उस समय उन्होंने पुलिस से कहा कि बाइक रख लो या आग लगा दो। इस पर पुलिसकर्मी नाराज हो गये और पिटाई शुरू कर दी। परिमल रावत ने कहा, इसके अलावा उन्होंने पुलिस से कुछ नहीं कहा या गाली-गलौज नहीं की।
जांच एएसपी को सौंपी गई है
वहीं एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान युवक ने पहले पुलिसकर्मियों से अभद्रता की, फिर हाथापाई और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। एक सूबेदार घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। वीडियो में युवक की पिटाई के मामले की जांच एएसपी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद हमलावर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।