MP Rain Alert: MP के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट जानिए कही आपका जिला भी तो शामिल नही!

MP Rain Alert: MP के इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट जानिए कही आपका जिला भी तो शामिल नही!
बंगाल की खाड़ी से उठे सिस्टम ने मध्यप्रदेश को तरबतर कर दिया राज्य के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं बारगी, तवा, ओंकारेश्वर, माचागोरा, सतपुड़ा, पारसडोह बांध के गेट खोलने पड़ गए।
बैतूल जिले के भीमपुर में पिछले चौबीस घंटे में 17.51 इंच तक बारिश हो गई, वहीं इंदौर में 6 इंच की बारिश ने शहर की हालत बिगाड़ दी है इंदौर समेत राज्य के 8 जिलों में आज भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इंदौर, बैतूल, उज्जैन, नर्मदापुरम, खंडवा और हरदा में आज प्री नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, उत्तरी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती ओडिशा तट के
आसपास से लो प्रेशर एरिया एक्टिव है साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी है मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है इनके चलते प्रदेश में तेज बारिश हो रही है बारिश की एक्टिविटी 25 सितंबर तक रह सकती है।
https://prathamnyaynews.com/poltics/31489/
ओंकारेश्वर बांध के 22 गेट खोले खंडवा में ओंकारेश्वर बांध के 22 गेट शुक्रवार रात 1 बजे से खोल दिए गए हैं 8 टरबाइन से और गेट से 10172 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।
नर्मदा का लेवल बढ़ने से इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर मोरटक्का ब्रिज बंद कर यातायात रोक दिया गया है हरदा में अजनाल, गंजाल, मटकुल, टिमरन, स्यानी, हंसावती उफान पर आ गई हैं शहर की बंगाली कॉलोनी, जत्रा पड़ाव और खेड़ीपुरा क्षेत्र में पानी भर गया।
देश के पहले साउंड प्रूफ अंडरपास में दरार बारिश से सवनी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मोहगांव सड़क से खवासा तक निर्मित फोरलेन पर बने एशिया का पहला साउंड प्रूफ अंडर पास में दरार आ जाने से वाहनों के पहिए थम गए सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एनएचएआइ के अधिकारियों ने वन-वे कर अवागमन शुरू कराया।
छिंदवाड़ा में शुक्रवार दोपहर तक नदी-नाले उफना गए तामिया में नाले की पुलिया में बाढ़ से एक व्यक्ति बह गया हालांकि उसे सुरक्षित निकाल लिया गया बालाघाट के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 से अधिक कच्चे मकान ढह गए।