MP Weather Report: MP मानसून और मौसम- 4 जिलों में मूसलाधार बारिश होगी कलेक्टरों के लिए अलर्ट जारी!
मध्यप्रदेश के आम नागरिकों और खासकर किसानों के लिए गुड न्यूज़ है विपरजॉय तूफान वाले बादल उत्तर प्रदेश की तरफ आगे बढ़ गए हैं मध्य प्रदेश के 20 में से 16 जिलो का आसमान लगभग साफ हो गया है
लेकिन 4 जिलों में अभी भी मूसलाधार बारिश का खतरा बना हुआ है। राहत आयुक्त के कार्यालय से सभी कलेक्टरों को अलर्ट जारी किया गया है ताकि आपातकालीन स्थिति में नागरिकों को बचाने के प्रबंध पहले से कर लिए जाएं।
राहत आयुक्त के कार्यालय से दिनांक 21 जून 2023 को जारी वायरलेस मैसेज में बताया गया है कि, सतना, पन्ना, छतरपुर एवं श्योपुर में मूसलाधार बारिश की संभावना है। यहां 24 घंटे के भीतर 65 से लेकर 115 एमएम तक बारिश हो सकती है।
सभी कलेक्टरों को अलर्ट भेजा गया है ताकि बाढ़ अथवा मूसलाधार बारिश से होने वाली किसी भी प्रकार की संकट की स्थिति से निपटने के लिए वह पहले से तैयारी करके रखें।
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए गुड न्यूज़ है। नामुराद तूफान ने मानसून के रास्ते में रुकावट पैदा कर दी थी गुजरात और राजस्थान में तबाही मचा कर आया तूफान मध्यप्रदेश के आसमान में कमजोर पड़ गया हारे थके तूफान के बादल मध्यप्रदेश कि नागरिकों को ज्यादा परेशान नहीं कर पाए
और उत्तर प्रदेश की तरफ आगे बढ़ गए श्रीराम की सरयू नदी में समाधि ले लेंगे अब मानसून के लिए रास्ता पूरी तरह से साफ है और 25 जून तक मानसून की पहली बारिश होने की संभावना है।