मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट: 17 जिलों में तेज बरसात, 4 जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में 8 इंच तक बारिश संभव, 10 अक्टूबर तक मानसून विदाई

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। जबलपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अगले 24 घंटे में अति भारी बारिश हो सकती है। यहां 8 इंच तक वर्षा दर्ज होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में डिप्रेशन और डीप डिप्रेशन एक्टिव है। साथ ही दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बने हुए हैं, जिनमें से एक मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से पर असर डाल रहा है। इसके चलते अगले 48 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
किन जिलों में कैसा अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट – रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली (अति भारी बारिश)
यलो अलर्ट – जबलपुर, सतना, पन्ना, मैहर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा (भारी बारिश)
दशहरे पर भी बरसा पानी
दशहरे के दिन भी कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। नर्मदापुरम, दतिया और नरसिंहपुर में आधा इंच से ज्यादा पानी गिरा, जबकि भोपाल, इंदौर, छतरपुर, सागर और टीकमगढ़ में हल्की बूंदाबांदी हुई।
कब होगा मानसून विदा
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के 12 जिलों से मानसून पहले ही विदा हो चुका है। ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना और शिवपुरी सहित कई जिलों में विदाई हो चुकी है। अनुमान है कि 10 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश से मानसून अलविदा कह देगा।
बारिश का बंटवारा
सबसे ज्यादा बारिश – जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग
सबसे कम बारिश – शाजापुर जिला
संतुलित बारिश – ग्वालियर-चंबल संभाग, जहां सभी जिलों में कोटे से ज्यादा वर्षा दर्ज हुई
सितंबर में हुई तेज बारिश ने इंदौर संभाग की तस्वीर भी बदल दी। यहां पहले सूखे जैसी स्थिति थी, लेकिन अब औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो गया है।