देश की सबसे लोकप्रिय IAS अधिकारी टीना डाबी 2015 में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था तब उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी वह देश की सबसे कम उम्र की आईएएस ऑफिसर बनी थी टीना डाबी है खासतौर पर लड़कियों के लिए एक मिसाल बनकर उभरी है देश की सबसे कम उम्र की आईएएस अधिकारी हैं हाल ही में MPPSC टॉपर प्रिया पाठक ने बताया की उनके रोल मॉडल टीना डाबी हैं वह उनसे काफी इंस्पायर थी।
MPPSC 2019 की टॉपर प्रिया
मध्य प्रदेश के सतना जिले की प्रिया पाठक एमपीपीएससी 2019 की एग्जाम में टॉप किया है प्रिया पाठक पूरे प्रदेश की टॉपर बनी है उनकी एक इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है इसी दौरान उनसे जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीना डाबी को देखकर भी वह बड़ी हुई है IAS टीना डाबी को अपना रोल मॉडल मानती हैं उन्होंने बताया कि मैं बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर कर रही थी तभी पढ़ाई के दौरान तय कर लिया था कि मुझे प्रशासनिक सेवा में जाना है।
टीना डाबी से प्रेरित होकर प्रिया पाठक बनीं डिप्टी कलेक्टर
एमपीपीएससी टॉपर प्रिया पाठक ने बताया कि मैं इसके बाद जमकर तैयारी की एमपीपीएससी 2019 परीक्षा को लेकर लगातार मेहनत किया पढ़ाई पर पूरा फोकस था इसके साथ-साथ मैं 2015 की यूपीएससी परीक्षा में टॉपर ही टीना डाबी से काफी प्रेरित थी मैं सोच रखा था कि उनकी तरह ही मुझे भी यूपीएससी क्लियर कर आईएएस अधिकारी बनना है।
टीना डाबी जैसा बनना था सपना
प्रिया पाठक एक साधारण परिवार से हैं वह बिना के सतना जिले से बिलॉन्ग करती हैं उनके पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं उन्होंने बताया कि मैं हमेशा सोचती थी कि आईएएस अधिकारी टीना डाबी जैसी बनू मैं कुछ भी ऐसा ही करने को सोच रही थी इसीलिए हमेशा मेरा मन पढ़ाई में रहा यही वजह है कि मैं एमपीपीएससी की तैयारी की समय कामयाबी मिली है।
2015 में टीना डाबी ने किया था टाप
देश की सबसे कम उम्र की आईएएस अधिकारी बनी टीना डाबी की बात करें तो उन्होंने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2015 में टॉप किया था वह 2016 बैच की राजस्थान टेंडर की आईएएस अधिकारी हैं टीना डाबी की लास्ट वोटिंग जैसलमेर के डीएम के तौर पर मिली थी पिछले साल उन्होंने प्रेगनेंसी के चलते ग्राउंड ड्यूटी नहीं देने की अपील तत्कालीन सरकार से की थी बाद में टीना डाबी ने बेटे को जन्म दिया है।
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/36570/