MP News: देश-दुनिया में प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम की उपलब्धियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इससे आस्था का केंद्र माने जाने वाले बागेश्वर धाम को अब स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी पहचान मिलेगी। दरअसल, 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में 200 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा।
बागेश्वर धाम में बनेगा मल्टीस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में मल्टीस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल बनाया जाएगा। भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 23 फरवरी को किया जाएगा। 26 फरवरी को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बागेश्वर धाम पहुंचेंगी। इसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आज खजुराहो पहुंचेंगे और बागेश्वर धाम जाकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे।
200 करोड़ रुपए की लागत
आपको बता दें कि 200 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा कैंसर अस्पताल खजुराहो और आसपास के क्षेत्रों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह करीब 3 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसमें मुफ्त कैंसर उपचार के साथ-साथ फूड कोर्ट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स-सोलर पार्किंग आदि सुविधाओं के साथ उन्नत तकनीक से लैस किया जाएगा।
कलेक्टर ने जिले के 126 निजी स्कूलों की मान्यता निलंबित, जाने मामला!