मऊगंज

मऊगंज में नवविवाहिता की रहस्यमयी मौत: शादी के एक साल बाद मिली लाश, पति फरार

शीतल द्विवेदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप

मध्यप्रदेश के मऊगंज क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मृतका 23 वर्षीय शीतल द्विवेदी, हटवा भूधर गांव की रहने वाली थी, जिसकी शादी को महज एक साल ही हुआ था।

यह घटना 5 अप्रैल की दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। मृतका के पति आकाश द्विवेदी ने अचानक ससुराल पक्ष को फोन कर बताया कि शीतल की तबीयत खराब है और वह उसे मऊगंज सिविल अस्पताल ले जा रहा है। लेकिन जब मायके वाले अस्पताल पहुंचे, तो शीतल दम तोड़ चुकी थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आकाश अस्पताल से अचानक फरार हो गया।

शीतल की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। शीतल अक्सर फोन पर अपनी आपबीती सुनाया करती थी।

मऊगंज गडरा कांड के बाद प्रशासन का बड़ा एक्शन,SDOP अंकिता शुल्या को किया गया लाइन अटैच

मृतका का मायका शाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में है। इस दुखद घटना के बाद परिवारवालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मऊगंज मर्चुरी में रखवाया है। 6 अप्रैल को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या सुनियोजित हत्या। मऊगंज पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और फरार पति की तलाश जारी है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button