नारकोटिक्स की टीम पर हमला, 345 किलो अफीम पाउडर के साथ आरोपी गिरफ्तार
MP News: मध्य प्रदेश के नीमच में नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले एक अपराधी ने नारकोटिक्स टीम पर हमला कर दिया। टोल प्लाजा पर तस्कर ने समूह पर गोलीबारी की और भाग गया। इस दौरान कड़ा मुकाबला कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में 345 किलो अफीम पाउडर बरामद किया गया। फिल्मी अंदाज में हुई यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल, ब्यूरो ऑफ नारकोटिक ड्रग्स (CBN) टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश इनोवा गाड़ियों में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं। सूचना मिलने पर टीम ने चित्तौड़गढ़-उदयपुर मार्ग पर नारायणपुरा टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन ड्राइवर ने अधिकारियों की गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी। कार से बाहर निकलते ही एक आरोपी गोली मारकर भाग गया।
टीम ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस गाड़ी को ब्यूरो कार्यालय में लाकर तलाशी ली गयी। इसमें से 17 बोरियों में भरा 345.940 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया। मादक पदार्थ को राजस्थान के बाड़मेर ले जाया जा रहा था। सीबीएन इस बात की जांच कर रही है कि ड्रग्स कहां से लायी जा रही हैं और किसे पहुंचाई जा रही हैं।