मामा का नर्सिंग का पेपर दे रहा था भांजा, फोटो से हुई पहचान और पुलिस ने दर्ज किया मामला
नर्सिंग परीक्षा में एक और ‘मुन्नाभाई’ पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी भांजा अपने मामा का नर्सिंग का परीक्षा दे रहा था। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है। संयोगितागंज पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में भी लिया है। अन्नपूर्णा पुलिस को डॉक्टर अजीत पालसिंह ने मुबताया की शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय लोकमान्य नगर में जीएनएम प्रथम वर्ष नर्सिंग की परीक्षा का आयोजन था। जहां परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक था।
जब परीक्षा देने जा रहा था युवक तो आधार कार्ड मांगा गया तभी उसकी पोल खुल गई। जिससे पता चला की किशोर गौतम के स्थान पर शशांक शेखर परीक्षा दे रहा था। एक हैरान करने वाल बात यह है की एडमिट कार्ड से वह परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लिया था। लेकिन प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक के फोटो में भिन्नता होने पर पूछताछ की गई।
इसके बाद नर्सिंग काउंसिल को सूचित किया गया और आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने शशांक शेखर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी ने बताया कि किशोर उसका मामा है। वह फर्जी तरीके से परीक्षा देने आया था। इसके पूर्व संयोगितागंज पुलिस एक आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है। एक होटल से शिवेंद्र कुमार, अंजय कुमार, राजू कुमार, शिवम कुमार, हिमांशु कुमार और अमन को हिरासत में लिया है।