अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !

Don't throw unwanted child in bushes, leave it in "Paalan grih"!

0

जीवन अनमोल है। अनचाहे बच्चे को अगर पालना नहीं चाहते हैं तो उसे झाड़ियों या कचरे के ढेर में नहीं फेंकें। ऐसे बच्चों को ‘पालना गृह’ में छोड़ जाएं।

‘पालना गृह’ जम्मू के गांधीनगर अस्पताल में बनाया गया है।

अपनी पहचान बताए बिना कोई भी महिला, पुरुष या स्वयं अपने अनचाहे शिशु को इस गृह में बेहिचक छोड़ सकता है। बच्चे को रखने के लिए अस्पताल में केबिन बनाए गए हैं। प्रत्येक केबिन में एक पालना रखा हैं, जिसमें बच्चे को रखना होगा।

बच्चे को रखते समय कोई देख भी लेगा तो वह ना टोकेगा न रोकेगा। और ना ही रखने वाले की पहचान उजागर की जाएगी। यही नहीं अगर पुलिस भी देख लेगी तो वह कुछ नहीं कहेंगी और ना ही कानूनी कार्रवाई जैसी कोई बात सामने आएंगी। यह गृह गांधीनगर अस्पताल में आपातकालीन वार्ड के पास बनाया गया है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से जम्मू शहर के गांधीनगर अस्पताल में जम्मू कश्मीर का पहला ‘पालना गृह’ खुल गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.