राजनीति

Nitish Kumar Resign: नीतीश कुमार ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा लेकिन फिर बनेंगे BJP सरकार में CM जानें कैसे?

 

 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाते हुए रविवार (28 जनवरी) को पद से इस्तीफा दे दिया उन्होंने जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा इसी के साथ बिहार में आरजेडी जेडीयू, कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन टूट गया अब नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे आपको बता दे नीतीश कुमार ऐसे भारत के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है।

https://prathamnyaynews.com/poltics/38238/

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था डेढ़ साल गठबंधन था वहां स्थिति ठीक नहीं थी कुछ काम ही नहीं हो रहा था मैं नए गठबंधन में जा रहा हूं नई सरकार में नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे उनके साथ बीजेपी के दो नेता डिप्टी सीएम बनेंगे डिप्टी सीएम कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है हालांकि सूत्रों का कहना है कि सुशील मोदी और रेणु देवी उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं।

नीतीश कुमार नई सरकार में आज ही शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं 9वीं बार होगा जब नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे सूत्रों ने बताया कि 6 से 8 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं नई सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी हम भी शामिल होगी मांझी अपना समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सौंपेंगे।

लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का यह कदम विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है नीतीश कुमार ही इंडिया गठबंधन के सूत्रधार माने जाते हैं शुक्रवार को ही जेडीयू से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने और सीट शेयरिंग में हो रही देरी से नाराज थे।

बिहार में सबसे बड़ी पार्टी RJD है बीजेपी के 78, जेडीयू के 45 और हम के चार विधायक हैं इन तीनों दलों के विधायकों की कुल संख्या 127 है सरकार बनाने के लिए 122 सीटों की जरूरत है।

https://prathamnyaynews.com/career/38242/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button