मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूरों को भी मिल सकेगा अब सरकारी राशन !

मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों को श्रम विभाग की ओर से राशन के लिये निर्देश जारी किये गए हैं। जिसके तहत अब प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को भी मिल सकेगा सरकारी राशन। सरकारी राशन के लिए केवल इन प्रवासी श्रमिको को  रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत ये किसी भी राशन दुकान से बायोमेट्रीक सत्यापन कर राशन प्राप्त कर सकेगें।

मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों को श्रम विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अब असंगठित और प्रवासी श्रमिकों को भी पात्रता पर्ची जारी कि जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत प्रायरिटी कैटेगरी में नई श्रेणी के रूप में इस वर्ग के लोगों का पंजीयन किया जाएगा।

Exit mobile version