MP News : इंदौर शहर में शुक्रवार को जलभराव को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव की नाराजगी के बाद कलेक्टर आशीष सिंह एक्शन मोड में आ गए। उन्होंने जलभराव से निजात दिलाने की रणनीति बनाने के लिए रविवार को नगर निगम और पीडब्ल्यूडी अफसरों की बैठक बुलाई। जिसमें बताया कि पहले सड़क के चारों ओर कच्ची नालियां थीं, जिनसे बारिश का पानी बड़े नालों में चला जाता था. सड़क चौड़ीकरण व अतिक्रमण के कारण वे नालियां बंद हो गयी हैं।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या ज्यादा है, वहां नालियां ढूंढकर उन्हें पुराने स्वरूप में लाया जाए। नाली अतिक्रमण को भी प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए। विजय नगर चौराहा, सत्यसांई चौराहा, सयाजी चौराहा, तीन इमली चौराहा, खजराना ब्रिज, न्याय नगर, कलेक्टोरेट चौराहे पर जलजमाव की ज्यादा समस्या है, लेकिन 30 से 40 मिनट में पानी निकल जाता है। कलेक्टर ने कहा, इसका समय कम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क पर जलजमाव हटाने का काम सोमवार से दिखना शुरू हो जायेगा।