नर्सिंग, नीट और अन्य परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ NSUI ने किया विरोध प्रदर्शन
नर्सिंग घोटाला, नीट पेपर लीक और अन्य परीक्षाओं में धांधली के आरोपों के खिलाफ एनएसयूआई का सोमवार को राजधानी भोपाल में पीसीसी के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इसमें कांग्रेस छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी शामिल होने की खबर आ रही है।
देखिए किस तरह निर्लज्ज मोहन यादव सरकार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी सहित युवाओं एवं कांग्रेस नेताओं पर बलप्रयोग किया।
मोहन यादव जी,
आपको शर्म आनी चाहिए। pic.twitter.com/9KcW3zpEFa— MP Congress (@INCMP) July 15, 2024
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शन से पहले मंच के सामने कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प भी हुई। वहीं एनएसयूआई नेता अपने-अपने नेताओं के लिए नारे लगा रहे हैं. मंच पर मौजूद नेताओं को मनाने की कोशिशें नाकाम हो रही हैं। कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोकने के लिए पानी डाला गया। उसके बाद पुलिस ने NSUI के लिंक रोड नंबर 1 पर मुख्यमंत्री आवास पर बैरिकेडिंग कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।