क्राइम ख़बर

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की दिनदहाड़े हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जिला अस्पताल में दिनदहाड़े नर्सिंग छात्रा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, परिजनों का हंगामा, पुलिस ने फास्ट ट्रैक कोर्ट का दिया भरोसा

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 18 साल की नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। संध्या अस्पताल में नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए आई थी। दोपहर करीब 3 बजे काली शर्ट पहने युवक ने इमरजेंसी वार्ड के बाहर अचानक उस पर हमला कर दिया। आरोपी सोशल मीडिया के जरिए छात्रा को जानता था।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अभिषेक कोष्ठी के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शी नर्सिंग ऑफिसर नलिन ने बताया कि युवक ने अस्पताल पहुंचते ही संध्या को पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पर युवक ने उन्हें भी धमकी दी और तुरंत काले रंग के चाकू से छात्रा पर हमला कर फरार हो गया।

लाडली बहनों को मिलेंगे हर माह 15,00 रुपए,मोहन सरकार ने दी बड़ी सौगात

घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर दिया और आरोपी को सामने लाने की मांग की। देर रात तक परिजन आरोपी को सामने लाने पर अड़े रहे। पुलिस ने उन्हें आश्वस्त किया कि आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाएगा ताकि उसे जल्द से जल्द सजा मिल सके।

एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की जांच भी शुरू कर दी गई है। लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।

इस घटना ने जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि हमले के वक्त इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने गेट बंद कर लिया और किसी ने छात्रा को बचाने की कोशिश नहीं की।

डीएसपी मनोज गुप्ता ने बताया कि संध्या अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी और उसके पिता सब्जी बेचकर परिवार चलाते हैं। इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button