Oneplus को धूल चटाने मार्केट में आया Vivo V29 Lite 64MP कैमरा के साथ जानिए कीमत और फीचर्स!
Vivo ने V29 सीरीज का पहला स्मार्टफोन Vivo V29 Lite 5G लॉन्च कर दिया है Vivo के इस नए स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले है और घुमावदार किनारे और 120Hz रिफ्रेश रेट है खबरें आ रही थीं कि वीवो V 29 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उतारा जाएगा।
अब सीरीज का पहला फोन चेक रिपब्लिक में पेश किया गया है जिसका नाम Vivo V29 Lite है। कंपनी ने फोन को बिना किसी शोर-शराबे के पेश किया है फोन में दमदार बैटरी धांसू कैमरा और जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं आइए जानते हैं वीवो वी29 लाइट 5जी की कीमत और फीचर्स!
Vivo V29 Lite 5G Price In India
स्मार्टफोन क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है और इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप है. हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 16MP का सेल्फी कैमरा 5G कनेक्टिविटी और पानी और धूल प्रतिरोध
के लिए IP54 रेटिंग है. Vivo V29 Lite 5G अब वहां प्री-सेल के लिए उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 15 जून से शुरू होने जा रही है। अगर फोन 1 जून से 14 जून के बीच प्री-बुक किया जाता है।
Vivo V29 Lite 5G Camera
Vivo V29 Lite 5G में 16MP का सेल्फी कैमरा है फोन में पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी लेंस 2MP का और 2MP का मैक्रो लेंस है फोन की मोटाई 7.89mm और वजन 177 ग्राम है इसमें फोन IP54 रेटेड डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Vivo V29 Lite 5G Specifications
हम आपको बता दे की वीवो V29 लाइट 5जी में घुमावदार किनारों के साथ 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,300 निट्स तक ब्राइटनेस मिलती है।
फोन एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है। V29 लाइट स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है यह एंड्रॉइड 13 ओएस और फनटच ओएस 13 प्रीइंस्टॉल्ड के साथ आता है इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।