MP में 2300 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदी जाएगी धान, धान उपार्जन 𝟎𝟐 दिसंबर 𝟐𝟎𝟐𝟒 से प्रारंभ
MP News: मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2300 रुपये और धान ग्रेड-ए 2320 रुपये है। इसी प्रकार ज्वार मालदण्डी का समर्थन मूल्य 3421 रूपये, ज्वार हाईब्रिड का 3371 रूपये तथा बाजरा का समर्थन मूल्य 2625 रूपये है। किसानों के अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: इस दर पर गुणवत्तापूर्ण उपज एकत्र की जाएगी। मंत्री राजपूत ने कहा कि ज्वार एवं बाजरा की कटाई 22 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक तथा धान की कटाई 2 दिसम्बर से 20 जनवरी 2025 तक की जायेगी। कलेक्शन प्रत्येक सप्ताह के सोमवार से शुक्रवार तक होगा।
45 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जाएगा
भारत सरकार द्वारा निर्धारित राशि के अनुसार समर्थन मूल्य पर 45 लाख मीट्रिक टन धान, 3 लाख मीट्रिक टन बाजरा तथा 50 हजार मीट्रिक टन ज्वार की खरीदी की जायेगी। भंडारण से पूर्व गोदाम स्तर पर खाद्यान्न की गुणवत्ता की जांच क्रय संस्था के गुणवत्ता सर्वेक्षक द्वारा की जाएगी। परिवहनकर्ता द्वारा खरीदे गये खाद्यान्न का परिवहन समय-सीमा में नहीं करने पर साप्ताहिक आधार पर जुर्माना लगाया जायेगा।
ऐसी है भुगतान प्रणाली
समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा की खरीदी के बाद भुगतान किसान पंजीयन के समय आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते में किया जायेगा। धान, ज्वार और बाजरा संग्रहण के दौरान पड़ोसी राज्यों से उपार्जन केन्द्रों पर लाई जाने वाली उपज की अवैध बिक्री को रोकने के लिए कलेक्टरों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
किसान इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं
निबंधन एवं संग्रहण में आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए जिले में एक तकनीकी सेल का गठन किया जाएगा। राज्य स्तर पर तकनीकी सेल का भी गठन किया जायेगा। जिला स्तरीय समिति खरीद संबंधी सभी विवादों को अंतिम रूप देगी और खरीदे गए खाद्यान्न की गुणवत्ता की निगरानी करेगी। राज्य स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया जायेगा। इसका टेलीफोन नंबर 0755-2551471 होगा। यह कलेक्शन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा।