सीधी

सीधी में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 कार्यशाला, 10 पंचायतें सम्मानित

सीधी में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 कार्यशाला, 10 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को सम्मानित कर ग्रामीण विकास को दी नई दिशा।

सीधी, 8 अगस्त 2025। जनपद पंचायत सभागार सीधी में “पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर जनपद की 10 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वाली पंचायतें थीं – पनवार चौहानन, पटेहरा खुर्द, भेलकी खुर्द, बरिगवां, गांधीग्राम, जमोड़ी सेंगरान, देवगढ़, पनवार बघेलान, जमोड़ी कला और ऐंठी।

जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदूलाल पनिका ने इन पंचायतों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण विकास को नई दिशा देने का काम कर रही है।

कार्यक्रम में जनपद सदस्य नीतू संदीप सिंह चौहान, वंशराखन सिंह, उमाशंकर यादव, विनोद सिंह परिहार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता, ब्लॉक समन्वयक विवेक मिश्रा, तथा सभी चयनित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे।

अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और आगामी वित्त वर्ष में पंचायत उन्नति सूचकांक में A एवं A+ श्रेणी में आने का लक्ष्य रखने की बात कही।

कार्यशाला का समापन हर घर तिरंगा और तिरंगा सम्मान गतिविधि के साथ हुआ, जहां सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दी गईं।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button