मध्यप्रदेशबड़ी ख़बर

MP Road Accident: सड़क हादसे में पटवारी की मौत, परिवार के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में देर रात भीषण सड़क हादसे में एक पटवारी की मौत हो गई। जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अमरवाड़ा शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के यज्ञभान शाह उइके सहित एक महिला व दो अन्य लोग बोलेरो वाहन में सवार होकर छिंदवाड़ा से अमरवाड़ा की ओर जा रहे थे। जहां हनुमान बरदिया मंदिर के पास एक ट्रक से उनकी भयानक टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शव को कब्जे में ले लिया गया है, मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। ट्रक का चालक और संचालक घटनास्थल से फरार हो गए हैं और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने रौंदा, 4 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button