Paytm App पर RBI की कार्यवाही आपका भी है फंसा है पेटीएम में पैसा तो रातों-रात कर ले ट्रांसफर वरना होगा पछतावा
आजकल देश कैश लेस की तरफ बढ़ रहा है आजकल UPI पेमेंट के माध्यम से लोग पैसे का लेनदेन करते हैं अगर आप भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपको पेटीएम के बारे में जरूर पता होगा वही पेटीएम ऐप को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया एक बड़ी कार्यवाही की है अगर अभी पेटीएम ऐप इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है अगर आपके भी पेटीएम ऐप में पैसे रखे हुए हैं उसको जल्द से जल्द निकालना वरना Paytm अप बंद हो सकता है।
https://prathamnyaynews.com/business/38527/
RBI ने बैंकिंग अधिनियम अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की है तो अगर आपकी भी पेटीएम अकाउंट में पैसे हैं तो जल्द से जल्द उसको निकलना वरना हो सकता है पेटीएम अगर बंद होता है तो आपके पैसे भी फंस जाएंगे इससे पहले ही जल्द से जल्द आप अपने पैसे को किसी और अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Action against Paytm Payments Bank Ltd under Section 35A of the Banking Regulation Act, 1949https://t.co/bswaWHSxtk
— ReserveBankOfIndia (@RBI) January 31, 2024
https://prathamnyaynews.com/business/38518/