सियासी घमासान; कैबिनेट मंत्री के बयान पर पीसीसी चीफ जीतू ने कहा- “भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी कह रहा…

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर सियासी बवाल मच गया है। पीसीसी जीतू पटवारी ने मंत्री प्रहलाद पटेल के सरकार से भीख मांगने वाले बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी कह रहा है। यह पीड़ित लोगों की आशाओं और आंसुओं का भी अपमान है। वे चुनाव के दौरान झूठ बोलते हैं और फिर उससे इनकार करते हैं; जब जनता उन्हें यह बात याद दिलाती है तो वे उन्हें भिखारी कहते हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग के साथ लिखा, प्रदेशवासियों, भाजपा का अहंकार अब जनता को भी भिखारी कहने लगा है! यह उन लोगों की आशाओं और आंसुओं का भी अपमान है जो शोक में हैं! वे चुनाव के दौरान झूठे वादे करते हैं और फिर उन्हें तोड़ देते हैं! जब जनता उन्हें उनके वादों की याद दिलाती है तो वे उन्हें भिखारी कहने में संकोच नहीं करते! याद रखिए, कुछ समय बाद भाजपा के कई चेहरे वोट मांगने आपके दरवाजे पर दस्तक देंगे!
प्रदेशवासियों,
भाजपा का अहंकार अब जनता को भिखारी भी कह रहा है! यह दुख में डूबे लोगों की उम्मीद और आंसुओं का भी अपमान है!ये चुनाव में झूठे वादे करते हैं और फिर मुकर जाते हैं! जनता जब इन्हें वादों की याद दिलाती है, तो उस भिखारी कहने से भी नहीं चूकते!
अच्छी तरह से याद रखना, भाजपा… pic.twitter.com/ZXds2ZRnRf
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 2, 2025