Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी, यहा 84.10 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल

Petrol-Diesel Price Today : मंदी के दौर में भी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है. लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. एक दिन पहले बुधवार को तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की थी। अब 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये है।

21 मई को हुई थी एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती (Excise duty was cut on May 21)

हालांक‍ि प‍िछले करीब डेढ़ महीने से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट पुराने स्‍तर पर ही कायम हैं. सरकार की तरफ से 21 मई को एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी. उसके बाद रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं हुआ. हालांक‍ि कई मीड‍िया र‍िपोटर्स में तेल की कीमत नीचे आने की संभावना जताई जा रही है.

क्रूड ऑयल का ताजा रेट (Crude oil latest rate)

100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के नीचे पहुंचने वाले क्रूड के दाम में गुरुवार को मामूली तेजी देखी गई. डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 102.5 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 104.4 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती क‍िए जाने के बाद कुछ राज्‍यों ने भी वैट कम क‍िया था. सरकार के कदम से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम हो गए थे.

क्या हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price)

ऐसे पता लगाएं अपने शहर के रेट

पेट्रोल-डीजल का लेटेस्‍ट रेट चेक करने के ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की फैसेल‍िटी देती हैं. रेट चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा. एचपीसीएल (HPCL) के कस्‍टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और बीपीसीएल (BPCL) कस्‍टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर SMS करें.

Exit mobile version