PM मोदी और भारत पर विवादित बयान करना पड़ा भरी मालद्वीप ने सस्पेंड किए 4 मंत्री
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मालद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाने को लेकर विवाद पर मालद्वीप सरकार ने बडा एक्शन लिया है मालदीप सरकार ने पीएम मोदी और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को निलंबित कर दिया है भारत में मालदीप सरकार के साथ आधिकारिक तौर पर इस मामले को उठाया था।
(युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय) मरियम शिउना, उप मंत्री (परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय) हसन ज़िहान और उप मंत्री (युवा अधिकारिता, सूचना और कला मंत्रालय) मालशा को निलंबित कर दि या है मालदीव के साथ भारत के संबंध वहां
बनी मोहम्मद मुइज्जू की नई सरकार के आने के बाद से बिगड़ते जा रहे थे इसको हवा देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर साझा की गईं कुछ तस्वीरों पर किए विवादित बयान ने किया।
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/36871/