मध्यप्रदेश – जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा थाना व चौकी प्रभारियों के प्रभार में बड़ा बदलाव किया गया है। इस आदेश के तहत कई अनुभवी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिससे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।
इस फेरबदल में प्रमुख बदलाव यह हुआ कि सिहावल चौकी प्रभारी विशाल शर्मा को थाना अमिलिया का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, दीपक बघेल को 4 साल बाद मझौली से स्थानांतरित कर चुरहट थाना प्रभारी की कमान सौंपी गई है।
नई पदस्थापना की सूची इस प्रकार है
रीता त्रिपाठी: रीडर शाखा से स्थानांतरित होकर बनीं थाना कोतवाली प्रभारी
अभिषेक उपाध्याय: पुलिस लाइन से बने थाना यातायात प्रभारी
राजेश पाण्डेय: अमिलिया थाना से स्थानांतरित होकर पहुंचे पुलिस लाइन
अतर सिंह: पुलिस लाइन से बने मझौली थाना प्रभारी
विवेक द्विवेदी: कोतवाली से स्थानांतरित होकर बने कमर्जी थाना प्रभारी
आकाश सिंह राजपूत: पुलिस लाइन से स्थानांतरित होकर बने सिहावल चौकी प्रभारी
विकास सिंह: बहम्नी चौकी से हुए स्थानांतरित, बने कोतवाली प्रभारी
भूपेन्द्र बागरी: सेमरिया से स्थानांतरित होकर बने बहम्नी चौकी प्रभारी
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी यह आदेश 25 मई 2025 से प्रभावी है। इस बदलाव से जिले की पुलिसिंग में नया उत्साह और ऊर्जा आने की उम्मीद की जा रही है।