मध्यप्रदेशबड़ी ख़बर

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के नाम पर 5 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस ठगी में ‘पे-टू-पे फाउंडेशन’ नाम की संस्था के लोग मल्टी लेवल मार्केटिंग के जरिए 550 रुपए की रसीद कटवाकर लोगों को सदस्य बनाते थे। बदले में बेटी की शादी पर 1 लाख रुपए और उपहार देने का वादा किया जाता था।

योजना के नाम पर लोग आसानी से पैसे दे रहे थे

जिले की वारासिवनी पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पे टू पे सोशियल फाउंडेशन के अध्यक्ष आरोपी प्रभूदयाल शर्मा राजस्थान, संस्था मे सीनियर महीपाल सिंह शेखावत, कैलाश जांगिड, एरिया मैनेजर शंकर परिहार बालाघाट, हरीश मेश्राम के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए सरकारी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की आड़ ली। जिससे लोग आसानी से इस गिरोह के जाल में फंस गए। जालसाज इस तरह लोगों को झांसा दे रहे थे

जालसाजों ने लोगों से कहा कि अगर वे इस योजना से जुड़ेंगे तो उनकी बेटियों की शादी होने पर उन्हें करीब एक लाख रुपए मिलेंगे। इसके लिए आरोपी 550 रुपए की रसीद कटवाते थे और संस्था के नाम पर पैसे जमा करवाते थे। आरोपी MLM पद्धति अपनाकर 17 लेवल तक का चेन सिस्टम बनाते थे। हर नए सदस्य को जोड़ने पर उन्हें 40 रुपए कमीशन का लालच दिया जाता था। आखिरी लेवल पर पहुंचने पर उन्हें 1 करोड़ रुपए कमीशन का लालच दिया जाता था।

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

वारासिवनी पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। देशभर में 93 हजार से ज्यादा लोगों से इस फर्जी योजना के नाम पर करीब 5 करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने पे-टू-पे सोशल फाउंडेशन की रसीदें, बैंक ट्रांसफर डिटेल, पे-टू-पे सोशल फाउंडेशन की वेबसाइट का आईडी पासवर्ड जब्त किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button