बच्चे को चुराकर भीख मंगवाने की मंसा रखने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने मंगलवार को चंदवासा इलाके के दशपुर कुंज से अगवा हुए दो साल के बच्चे को छुड़ा लिया और भानपुरा थाना क्षेत्र के जालखेड़ी निवासी 31 वर्षीय तूफान बंजारा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी का इरादा बच्चे को बड़ा होने पर भीख मंगवाने का था। बच्चे के सकुशल मिलने पर परिवार ने राहत की सांस ली।
एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 अगस्त को खानपुरा निवासी एक महिला अपने दो साल के बेटे का इलाज कराने जिला अस्पताल आई थी। ओपीडी में डॉक्टर न मिलने पर वह अपने बेटे को दशपुर कुंज ले गए। बच्चे को बगीचे में खाना खिलाने के बाद वह करीब 60 मीटर दूर टंकी से पानी लेने गई और लौटी तो बच्चा गायब था। महिला को शक हुआ कि बच्चे के पास बैठा एक शख्स उसे बिस्किट खिलाने की कोशिश कर रहा था, जो गायब था।
महिला ने अपहरण की जानकारी सिटी कोतवाली को दी और संदिग्ध का हुलिया बताया। फिर पुलिस ने टीम का गठन किया और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई। कोतवाली उपनिरीक्षक अभिषेक बौरासी की टीम ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को देखा। मंगलवार रात आरोपी चंदवासा चौकी क्षेत्र में बच्चे के साथ मिला।