बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

MP News : खाद लेने गए किसानों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, विडियो हो रहा वायरल

MP News : फसल बुआई का समय होने के बावजूद डीएपी खाद के लिए मारामारी जारी है। किसान खाद खरीदने के लिए रात से ही परेशान घूम रहे हैं और लाइन में लग रहे हैं। लेकिन बदले में उन्हें परेशानी और पुलिस की मार मिलती है। ऐसी ही एक घटना नर्मदापुरम से आई, जहां पुलिस ने डीएपी के लिए कतार में लगे किसानों पर बेरहमी से अत्याचार किया और उन्हें होज़ पाइप से पीटा।

दरअसल, गुरुवार को नर्मदापुरम के एटरसी स्थित उर्वरक केंद्र खेड़ा पर खाद लेने के लिए किसानों की कतार लगी हुई थी। तभी दो किसानों के बीच झगड़ा हो गया. लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने की बजाय हॉज पाइप से उसकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

किसानों की पिटाई करने वाला पुलिसकर्मी कथित तौर पर इटारसी थाने में तैनात है। इस घटना के बाद किसानों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा है। हम आपको बता दें कि नर्मदापुरम में गेहूं की फसल सबसे ज्यादा होती है। किसानों को बुआई के लिए डीएपी खाद नहीं दी जा रही है। किसान डीएपी खाद के लिए रात से ही लाइन में खड़े हैं।

जीतू पटवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला

एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों की पिटाई को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अन्नदाता सरकार से खाद मांग रहे हैं, और सरकार उन्हें बदले में लाठियां दे रही है।

उन्होंने आगे कहा, इटारसी में मुख्यमंत्री जी ने फिर हमारे किसानों पर लाठियाँ चलवाईं। प्रदेश में लगातार किसानों पर हो रहे अत्याचार यह गवाही दे रहे हैं कि मोहन यादव की सरकार किसान विरोधी सरकार है और इस सरकार की तो हमेशा से यही नीति रही है – किसानों के सीने पर गोली, पीठ पर लाठी, और पेट पर लात।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button