43 लाख रुपये के करप्शन में BEO समेत 11 के खिलाफ पुलिस ने किया FIR दर्ज

0

Corruption News : मंडला जिले में ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 43 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता के मामले में पुलिस ने दो पूर्व और वर्तमान बीईओ समेत 11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक वित्त रोहित कोशल ने मामले की जांच कर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मंडला को रिपोर्ट सौंपी है। मंगलवार को दिनभर चली जांच के बाद शाम को थाने में मामला दर्ज किया गया।

पिछले कुछ वर्षों में निवास बीईओ कार्यालय में मृत कर्मचारियों के नाम पर वेतन निकालने के मामले सामने आए। एक के खाते में छात्रवृत्ति का पैसा आ गया है। इसी तरह के और भी घोटाले हुए हैं। जिसकी शिकायत के बाद वित्त विभाग जबलपुर की टीम को जांच के लिए बुलाया गया।

जहां बीईओ कार्यालय में 43 लाख रुपये का घोटाला सामने आया है। अस्थायी कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश बर्मन को मुख्य आरोपी बनाया गया है। वहीं तत्कालीन बीईओ आनंद जैन, राम नारायण पटेल, वर्तमान बीईओ शोभा अय्यर के साथ कार्यालय के चार कर्मचारी विजय कुमार, भगवान सिंह राजपूत, मिथलेश मर्सकोल, कृष्णा वरकड़े के साथ ही सतीश बर्मन के तीन रिश्तेदार सुमन लाल, कविता और सविता बर्मन को भी आरोपी बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.