मध्यप्रदेश

सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मौत, ASP समेत चार अन्य गंभीर

Car Accident : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सड़क हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत चार लोग घायल हो गये। यह हादसा शनिवार सुबह हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी कार में टक्कर मार दी। इस मामले की जानकारी देते हुए संभागीय पुलिस अधिकारी शेखर दुबे ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर घाटीगांव में सुबह तीन बजे हुई।

उस समय ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र बर्धमान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बड़वानी से लौट रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार का टायर पंक्चर हो गया। चालक और सिपाही अजय टायर बदल रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अजय की मौके पर ही मौत हो गई। ASP और उनके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button