खाद लेने गए किसान की पुलिसकर्मियों ने की पिटाई, विडियो वायरल
Cruelty to Farmers : सरकार लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत ये है कि किसान को एक बोरी खाद के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। खाद पाने के लिए किसान पूरे दिन भूखे-प्यासे लाइन में लगकर घंटों अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं। ऐसे में किसानों को खाद पाने के लिए लाठी भी खानी पड़ रही है।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सामने आया, जहां लुधावली खाद डिपो पर खाद लेने गए एक किसान की ग्रामीण थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी। किसान पर हमले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार किसान के साथ मारपीट दोपहर करीब ढाई बजे लुधावली स्थित खाद गोदाम पर हुई। ग्रामीण थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने एक किसान को पाइप, हाथ-पैर से पीटा। इसी बीच एक अन्य किसान ने किसान पर हमले का वीडियो बना लिया और यह वीडियो किसानों पर हो रहे अत्याचार को उजागर करने के लिए वायरल हो गया। इस मामले को लेकर आज तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है।