राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान, FIR का आवेदन, जानिए पूरा मामला

लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी एमपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और खजुराहो सांसद एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल के बयान को लेकर वीडी शर्मा ने क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई है।

अमेरिका दौरे पर राहुल के बयान पर सियासत!

दरअसल, हाल ही में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर थे। जहां उन्होंने भारत, चीन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयानबाजी की। जिसके बाद देश की सियासत गरमा गई। भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार हमले कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत आधा दर्जन बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान तक दे डाला।

कांग्रेस ने की बीजेपी नेताओं पर FIR की मांग, वीडी शर्मा ने दाखिल की अर्जी

इस पर कांग्रेस नेता केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और यूपी के राज्य मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। तो अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे। उन्होंने गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अर्जी दाखिल की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय मौजूद रहे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एफआईआर की अर्जी दाखिल करने के बाद ये बात कही

एफआईआर दर्ज कराने के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का कृत्य देशद्रोह की श्रेणी में आता है। उन्होंने भारत का अपमान किया है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की है। आज पूरे प्रदेश में एफआईआर दर्ज हो रही हैं।

Exit mobile version