फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगों ने बुजुर्ग महिला से 4 लाख रुपए ठगे, पुलिस ठगों की तलाश में जुटी
MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर जालसाजों ने एक बुजुर्ग महिला को ठग लिया। महिला को धमकाकर उन्होंने उसके करीब 4 लाख रुपए मूल्य के आभूषण छीन लिए। इसके बाद महिला को नकली गहनों का पैकेट थमा दिया गया।
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के कमानिया गेट के पास कुछ बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर लूट की धमकी देकर एक बुजुर्ग महिला से करीब चार लाख रुपये के जेवरात छीन लिए। इसके बाद उसने नकली आभूषणों का एक पैकेट थमा दिया और भाग गया।
जानकारी के अनुसार, सागर जिले के देवरी निवासी पीड़िता ज्योति जैन अपने रिश्तेदार के घर पहुंची थी। जहां यह कमानिया गेट के पास से गुजरा। तभी दो अजनबियों ने उसे रोक लिया। उसने अपना परिचय पुलिस अधिकारी के रूप में दिया तथा फर्जी पहचान पत्र दिखाया।
बदमाशों ने महिला को धमकाते हुए कहा कि इलाके में चोरी की घटनाएं हो रही हैं और वह अपने जेवर उतार कर रख दें। डर के मारे महिला ने अपने सोने के गहने उतारकर ठगों को दे दिए। फिर क्या था, अपराधियों ने आभूषण को कागज में लपेटकर महिला को दे दिया और तुरंत मौके से फरार हो गए। जब भयभीत महिला ने पीछे हटकर पैकेट खोला तो वह दंग रह गई। उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद जब वृद्धा ने वापस आकर देखा तो आरोपी भाग चुका था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आपको बता दें कि पिछले दो सप्ताह में करीब आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं।