Private school scheme: SGV स्कूल बना क्षेत्र का सबसे आधुनिक एवं सुरक्षा वाला स्कूल, छात्राओं को मिलेगी 40% की छूट

Private school scheme: SGV स्कूल बना क्षेत्र का सबसे आधुनिक एवं सुरक्षा वाला स्कूल, छात्राओं को मिलेगी 40% की छूट।

अमर द्विवेदी- 9425415242

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। सीधी जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल अंतर्गत ग्राम कड़ियार में संचालित सतीदेवी गैवीनाथ विश्वकर्मा दिव्य संस्कार विद्या मंदिर कड़ियार दिनोंदिन नए आयाम स्थापित कर रहा है यहां पर मिलने वाली बच्चों को सुविधाएं एवं छूट की वजह से यह विद्यालय पूरे विकासखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है। 

विद्यालय के कर्ताधर्ता रामदीन विश्वकर्मा ने बताया कि विद्यालय में 22 शिक्षक हैं तथा लगभग 550 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं अभी जुलाई माह है बच्चों का प्रवेश अनवरत रूप से जारी है उन्होंने बताया है कि विद्यालय के संरक्षक गैवी प्रसाद विश्वकर्मा का यह मानना है कि जो ग्रामीण एवं गरीब तबके के लोग होते हैं उनके बच्चे शहरों में जाकर आधुनिक सुविधाओं में नहीं पढ़ पाते जिसकी वजह से शहर जैसी सुविधा बच्चों को गांव में देकर उनकी प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है।

लगभग सर्व सुविधा युक्त 50 कमरों का यह विद्यालय जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक शिक्षा प्राप्त करने के लिए सभी सुविधाएं हैं एवं कक्षा 11 एवं 12 के सभी समूह के शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं।

विद्यालय में लगने वाली बच्चों की फीस

प्रति माह लगने वाला शैक्षणिक शुल्क

Exit mobile version