रेलवे ने पितृ पक्ष में गया के लिए चलाई एक स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेड्यूल
Special Train for Gaya : पश्चिम मध्य रेलवे पितृ पक्ष में गया के लिए एक विशेष ट्रेन चलाएगा। ये ट्रेनें भोपाल और जबलपुर से गया तक चलेंगी। रानी कमलापति से स्पेशल ट्रेन (01667) 16, 21, 26 सितंबर और 1 अक्टूबर को चलेगी। यह दोपहर 1:20 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 01668 गया (19, 24, 29 सितंबर) को दोपहर 3 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:20 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह गाड़ी बीना, कटनी, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय देहरी आन सोन होकर चलेगी।
जबलपुर-गया स्पेशल ट्रेन (01701) 18, 23 और 28 सितंबर को चलेगी। यह जबलपुर से सुबह 7:35 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन (01702) गया से 17, 22, 27 सितंबर और 2 अक्टूबर को दोपहर 3:10 बजे चलेगी। दोनों ट्रेनों के लिए रेल टिकटों का आरक्षण आज से शुरू हो जाएगा. स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे।